WPL 2024 Final RCB vs DC : विमेंस प्रीमियर लीग,
WPL रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB) और दिल्ली कैपिटल (DC ) के रूप में जो फाइनलिस्ट मिली , दिल्ली ने हमेशा नंबर वन पर रहते हुए डायरेक्ट फाइनल पर पहुंच गए ,
जबकि तीसरे नंबर पर आरसीबी रहने वाली एलिमिनेटर मैं दूसरे नंबर की मुंबई इंडियन को हराकर फाइनल में पहुंची ,
टूर्नामेंट के मुकाबले दिल्ली और बेंगलुरु के बीच 17 मार्च को खेला जाएगा, रॉयल मुकाबले के लिए दोनों टीम दिल्ली के अरुण जेटली के स्टेडियम में आमने-सामने होगी , मुकाबले की शुरआत शाम 7. 30 से होगी , फाइनल को लेकर फांस उम्मीद लगा रहे हैं आरसीबी की टीम पुरुषों का जो 16 सालों में कर नहीं पाया महिलाओं की टीम अभी करके दिखा दे रही है ।
यानी फैंस उम्मीद लगा रहे हैं पुरुषों के टीम से पहले महिलाओं की टीम्स किताब जीत जाए । आरसीबी और दिल्ली के बीच होने वाली खिताबी मुकाबला देखने के लिहाज से काफी दिलचस्प होगा , मैच में सबसे शानदार खेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स होगी दूसरी तरफ आरसिबी होगा , स्टेज में दिल्ली 8 में से 6 मैच जीता हैं आरसीबी 8 मैं से 4 मैच जीता है ,
इस सीरीज दिल्ली कैपिटल के खिलाफ आरसीबी का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा , मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 25 रनों से जीत हासिल की थी , उसके बाद दूसरी मैच में दिल्ली कैपिटल ने आरसीबी को 1 रन से हराया था , ऐसे में आरसीबी को दिल्ली के खिलाफ फाइनल मैच जीतना आसानी नहीं होगी ,
वही आरसीबी ने लगातार डिफेंडिंग चैंपियंस रही मुंबई इंडियन को शिकस्त दी, और खुद के लिए फाइनल के दरवाजे खोल दिए , ऐसे में दिल्ली को भी आरसीबी को हराना आसान नहीं होगा,