हार्दिक पांडे ने , रोहित शर्मा को डिसरिस्पेक्ट किया और पूरे फील्ड में दौड़ाय
दरअसल हुआ कुछ यूं | कल मुंबई और गुजरात का मैच था मैच के दौरान रोहित शर्मा को हार्दिक पांडे ने फील्ड में दौड़ाया , यानी उसका डिसीरिस्पेक्ट किया , हार्दिक पांडे ने क्यों किया डिसरिस्पेक्ट रोहित शर्मा का , आईपीएल में इससे पहले मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा किया करते थे , और हार्दिक पांडे भी उसे टीम में शामिल थे मुंबई टीम के तरफ से खेला करते थे , लेकिन अचानक उन्होंने मुंबई टीम से अलग हो गया और गुजरात टीम में शामिल हो गया , और वह थोड़े दिन पहले गुजरात टीम के कप्तान भी बन चुके थे , फिर अचानक से उनको मोटा भाई अंबानी ने उनको मुंबई टीम में बुलाया , लेकिन हार्दिक पांडे ने एक शर्त रख , हार्दिक पांडे ने कहा वहां भी मुझे कप्तान बनाओगे . मुंबई टीम के सदस्य ने बोला यहां तो पहले से रोहित शर्मा कप्तान है . फिर मजबूरन रोहित शर्मा को कप्तानी गिरी से हटना पड़ा और हार्दिक पांडे को बनाए कप्तान,
इसी को लेकर हार्दिक पांडे को काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है, इतने बड़े खिलाड़ी को किस तरीके से फील्ड में बेइज्जती किया और उसका डिसरिस्पेक्ट किया, बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा ने हार्दिक पांडे को 4 साल पहले उसकी ट्रेनिंग दिलाया करता था, खुदअपने से , और उनको एक दोस्त की तरह मैच सिखाया और आज उनकी किस तरीके से बेइज्जती कर रहा है,
फैंस ने जमकर ट्रोल किया|
स्टेडियम में आवाज गूंजी, रोहित शर्मा के फैंस ने हार्दिक पांडे को बोला छापरी प्लेयर है तू , यह सब देखने के बाद एक शायरी याद आया, सलीका सिखाया था जिसको हमने, चलने का , वह लोग आज मुझे दाएं बाएं करने लगे | आप लोग अगर समझदार हो तो समझ जाओ यह शायेरी किसके ऊपर है ,